समाज सेवी चन्द्रबाबू कोचर की स्मृति में हृदय व अन्य रोग जांच व परामर्श शिविर कल

पुरानी जेल रोड पर आर्य समाज भवन के पास गुलाब कृपा भवन में सुबह सात बजे से साढ़े दस बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में आधुनिक मशीनों से यथा अंगूली से ई.सी.जी. कोलेस्ट्रोल (लिपिड पैनल), मधुमेह परीक्षा, कम्पलीट ब्लड काउंट, किडनी फंक्शन, रक्तचाप, पल्स ऑक्सीजन लेवल, हृदय धड़कन की अनियमितता की जांच निःशुल्क की जाएगी।
बीकानेर निवासी अमेरिका प्रवासी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.जिनेश कोचर ( स्वर्गीय श्री चन्द्र बाबू कोचर के पुत्र) ने बताया कि बीकानेर में हृदय रोग ,निःशुल्क रक्त परीक्षण, परामर्श एवं दवा वितरण का यह अपने आप में पहला निःशुल्क शिविर होगा। शिविर में कुछ जांचे अमेरिका से लाई गई विश्व की अत्याधुनिक विशेष मशीनों से की जाएगी। रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की जाएगी।
गोगागेट के अंदर गुजरों के मोहल्ले के पास स्थित गुलाब कृपा में शनिवार को संवाददाताओं से अनौचारिक बातचीत में डॉ.जिनेश कोचर ने बताया कि उनकी चिकित्सकीय शिक्षा व विदेशों में सेवाएं देने का लाभ नगरवासियों को मिले इसलिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर से उनके पिताजी को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी तथा अनेक हृदय रोगियों को बेहतर चिकित्सा का परामर्श मिलेगा।
इस अवसर पर शांति लाल कोचर, विष्णु पूनिया, मोहन व्यास तथा विक्रम गोलछा ने स्वर्गीय समाज सेवी चन्द्र बाबू कोचर के शिक्षा, चिकित्सा, खनन श्रमिकों, खनन मालिकों व जैन-जैनेतर समाज के लिए की गई सेवाओं का स्मरण दिलाया तथा अधिकाधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने की अपील की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बीकानेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
