Haryana is not a coalition government, but a government of scams: Hooda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:59 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में गठबंधन की नहीं, बल्कि घोटालों की सरकार हैः हुड्डा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2023 7:44 PM (IST)
हरियाणा में गठबंधन की नहीं, बल्कि घोटालों की सरकार हैः हुड्डा
रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्योंकि प्रदेश में स्वार्थ के आधार पर बने गठबंधन की सरकार है। यह घोटालों की सरकार बनकर रह गई है। प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। भ्रष्टाचार की रफ्तार इतनी तेज है कि एक घोटाले का जिक्र भी खत्म नहीं होता कि दूसरा सामने आ जाता है। दूसरे घोटाले की जांच तक शुरू नहीं होती कि तीसरा सामने आ जाता है। तीसरे घोटाले की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आती कि चौथा घोटाला उजागर हो जाता है। इसी कड़ी में प्रदेश में नया जमीन घोटाला सामने आया है।
भूपेंद्रसिंह हुड्डा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत शुक्रवार को कनसाला, हुमायूंपुर, बखेता, मुंगान, पोलंगी, रुड़की और किलोई गांव में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसलिए वे अपने हलके की जनता से इजाजत और आशीर्वाद लेने आए हैं।
गठबंधन सरकार ने अनगिनत घोटालों को अंजाम देकर सूबे की जनता को लूटने का काम किया है। पिछले साढ़े आठ साल के दौरान जमीन खरीद घोटाला, शराब घोटाला, जहरीली शराब घोटाला, भर्ती घोटाला, पेपर लीक, डाडम खनन, यमुना खनन, धान घोटाला, सफाई फंड, अमरुत योजना, रोडवेज किलोमीटर स्कीम, छात्रवृति, फसल बीमा योजना, बिजली मीटर खरीद, मेडिकल सामान खरीद समेत अनगिनत घोटाले हुए हैं।
मौजूदा सरकार ने हरियाणा को घपले-घोटाले, बेरोजगारी, महंगाई, नशे और अपराध में नंबर वन बना दिया है। जबकि कांग्रेस का लक्ष्य हरियाणा को एक बार फिर विकास में नंबर वन बनाना है। इसके लिए कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ और युवाओं को पक्की नौकरियां दी जाएंगी। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लाट व मकान, गरीब बच्चों को वजीफा, बुजुर्गों को ₹6000 पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ दिया जाएगा।
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को लेकर लगातार जनता के बीच जा रही है। लोगों की तरफ से पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। दूसरी तरफ चुनाव नजदीक आता देख सरकार को जन संवाद की याद आई है। लेकिन अब बीजेपी-जेजेपी के लिए बहुत देर हो चुकी है। उनके पैरों तले की सियासी जमीन खिसक चुकी है और जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement