Advertisement
ग्राम बटाना की नवनिर्मित चौपाल का भव्य उद्घाटन, जनप्रतिनिधियों ने गांव के विकास के लिए जताई प्रतिबद्धता

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बलवान सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह चौपाल गांव के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। यह केवल एक इमारत नहीं, बल्कि ग्रामवासियों की एकता, संवाद और परंपरा का प्रतीक बनेगी। उन्होंने कहा कि चौपालों का महत्व हमेशा से ग्रामीण जीवन में रहा है, जहां विचारों का आदान-प्रदान होता है, बुजुर्गों की सीख मिलती है और गांव के सामाजिक मुद्दों का समाधान निकलता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नीमराणा पंचायत समिति ग्राम विकास के हर क्षेत्र—सड़क, पानी, शिक्षा और रोजगार—में पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।
बलवान सिंह यादव ने कहा कि यह चौपाल 'सबका साथ, सबका विकास' की भावना का प्रतीक है और इसे जनकल्याण, भाईचारे और रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनाने के लिए ग्रामवासियों को मिल-जुल कर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में उप सरपंच अशोक यादव, पंच अशोक जांगिड़, पंच सजना रणजीत सिंह, समाजसेवी शंकर सिंह, ठेकेदार गिरवर सिंह, महावीर सिंह, राजेंद्र यादव, भागवत कथा वाचक पंडित भूपेंद्र, सूबेदार बलवीर सिंह कुतीना, अंकित पंडित सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह के अवसर पर कृष्ण डीलर के सौजन्य से भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें गांव के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
गांव में इस नवनिर्मित चौपाल के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह देखा गया और सभी ने मिलकर इसे सामाजिक जागरूकता और ग्राम विकास का केंद्र बनाने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
कोटपूतली-बहरोड
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
