Governor Bandaru Dattatreya took a dip in the holy Triveni Sangam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 6:39 am
Location

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पवित्र त्रवेणी संगम में लगाई डुबकी

khaskhabar.com : बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 7:40 PM (IST)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पवित्र त्रवेणी संगम में लगाई डुबकी
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित आस्था और अध्यात्म के महापर्व महाकुंभ मेले में भाग लिया। इस दौरान राज्यपाल व उनकी धर्मपत्नीती वसंथा बंडारू के साथ परिवार के अन्य सदस्यों ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया।


राज्यपाल ने कहा कि यह महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। शास्त्रों में बताया गया है कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्नान करने से व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है और मनुष्य सभी पापों और बुराइयों से भी मुक्ति प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज आज सनातन संस्कृति की अलौकिक आभा से सुशोभित है। प्राचीन समय से चली आ रही भारत की यह परंपरा आज के आधुनिक युग में भी अक्षुण है और अपनी पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ विश्व को भारत की संस्कृति से परिचित करा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement