Government should issue special economic package for families affected by natural calamity: Hanuman Beniwal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 8:08 pm
Location
Advertisement

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करे सरकार : हनुमान बेनीवाल

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 6:36 PM (IST)
प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करे सरकार : हनुमान बेनीवाल
नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर हाल ही में राजस्थान के कई जिलों में तूफानी बारिश और आंधी से हुई जान- माल की हानि को मध्य नजर रखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की, सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के एवज में मिलने वाली आर्थिक सहायता अत्यंत कम है ऐसे में सरकार को सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट तलब कर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की आवश्यकता है !

डिस्कॉम एमडी को भी भेजा पत्र

तूफानी बारिश व आंधी से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान तथा प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर नागौर जिले में उपभोक्ताओं और किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक बजट व विद्युत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, बेनीवाल ने डिस्कॉम एमडी को लिखे पत्र में बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से नागौर जिले में 10,000 से अधिक विद्युत पोल ,एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफार्मर तथा जिले के गांवो व शहरों में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई ,सांसद ने डिस्कॉम एमडी से अभियंताओं और ठेकेदारों तथा कार्यरत निजी कंपनियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने हेतु किए जाने वाले कार्य को जल्द करवाने हेतु निर्देश जारी करने को भी कहा !

सांसद बेनीवाल ने कहा की प्राकृतिक आपदा ने लोगो का जन- जीवन प्रभावित कर दिया, टीन शेड और कच्चे घरों में रहने वाले लोगो को भारी समस्या का सामना इस वजह से करना पड़ा ऐसे में जिला प्रशासन को तत्परता के साथ सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जारी करने की जरूरत है ,बेनीवाल ने इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता की है !

आवास पर सुना जन समस्याओं को सांसद ने रविवार को नागौर आवास पर नियमित जन सुनवाई भी की,उन्होंने प्राप्त शिकायतों और समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया !

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement