gonda Villagers said that power otherwise not vote-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:26 pm
Location
Advertisement

ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं तो वोट नहीं

khaskhabar.com : शनिवार, 04 फ़रवरी 2017 3:48 PM (IST)
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली नहीं तो वोट नहीं
गोंडा। जिले के कटरा बाजार विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने गांव के बाहर ‘बिजली नहीं तो वोट नहीं का बोर्ड लगाकर मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है। तहसील कर्नलगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर मर्दन के ग्रामीण बिजली लाइन नहीं खिंचने से जनप्रतिनिधियों से नाराज हैं। ग्राम पंचायत के दीनदयाल पुरवा गांव के उत्तम कुमार चौबे, शिव मूर्ति चौबे राजीव सुधीर चौबे राममूर्ति चौबे दिलीप कुमार चौबे और मिथिलेश कुमार चौबे आदि ने बताया कि आजादी के दशकों बाद भी इस गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे हैं। इस गांव का आज भी विद्युतीकरण नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए सभी सब वादे हवा-हवाई साबित हुएहैं। इसी का नतीजा है कि जिला मुख्यालय जाने के लिए कोसों चल कर वाया बालपुर या फिर कटहा घाट होकर लोग पहुंचते हैं। टेढ़ी नदी पर पुल बन जाए तो क्षेत्र के हजारों लोगों के आवागमन की सुविधा अच्छी हो जाए। जिसकी मांग भी बरसों से की जा रही है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद इस तरफ ध्यान नहीं देता। जबकि प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशी इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद नेताओं द्वारा किये गये वादे हवा हवाई हो जाते हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने इस बार वोट न करने ऐलान करते हुए मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

[@ UP ELECTION: मैनचेस्टर के मतदाताओं को नहीं लुभा पाए निर्दलीय]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement