Faridabad: Video of liquor party in government office goes viral again, employees are drinking alcohol without any hesitation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:04 am
Location
Advertisement

फरीदाबाद : सरकारी दफ्तर में फिर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, कर्मचारी बेहिचक छलका रहे जाम

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 12:31 PM (IST)
फरीदाबाद : सरकारी दफ्तर में फिर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, कर्मचारी बेहिचक छलका रहे जाम
फरीदाबाद। फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के इलेक्शन ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कर्मचारी दफ्तर में बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सवाल उठने लगे हैं। सरकारी दफ्तर, जहां जनता के कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी होती है, अब शराब पीने के अड्डों में बदलते दिखाई दे रहे हैं।


इससे पहले बल्लभगढ़ के नगर निगम कार्यालय और सेक्टर 6 के नगर निगम के दफ्तर में भी ऐसे ही मामलों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पीते नजर आए थे। इस प्रकार के मामलों का बार-बार सामने आना इस ओर इशारा करता है कि इन घटनाओं पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे कर्मचारियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

प्रशासन द्वारा इन मामलों पर कड़ा रुख न अपनाने के कारण सरकारी दफ्तरों में इस तरह की अनुचित गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं। कर्मचारियों के इस व्यवहार से न केवल सरकारी कार्यालय की छवि धूमिल होती है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी कमजोर होता जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण अब यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक सरकारी दफ्तरों में इस तरह के कृत्य खुलेआम होते रहेंगे, और क्या इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement