Advertisement
फरीदाबाद : सरकारी दफ्तर में फिर शराब पार्टी का वीडियो वायरल, कर्मचारी बेहिचक छलका रहे जाम
इससे पहले बल्लभगढ़ के नगर निगम कार्यालय और सेक्टर 6 के नगर निगम के दफ्तर में भी ऐसे ही मामलों के वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान शराब पीते नजर आए थे। इस प्रकार के मामलों का बार-बार सामने आना इस ओर इशारा करता है कि इन घटनाओं पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे कर्मचारियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा इन मामलों पर कड़ा रुख न अपनाने के कारण सरकारी दफ्तरों में इस तरह की अनुचित गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं। कर्मचारियों के इस व्यवहार से न केवल सरकारी कार्यालय की छवि धूमिल होती है, बल्कि आम जनता का विश्वास भी कमजोर होता जा रहा है। अधिकारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता के कारण अब यह सवाल उठता है कि आखिर कब तक सरकारी दफ्तरों में इस तरह के कृत्य खुलेआम होते रहेंगे, और क्या इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी?
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
फरीदाबाद
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement