Effective action of Nagaur police against illegal drug trafficking, 41 kg 200 grams of illegal doda sawdust recovered from sleeper bus-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 20, 2025 8:44 am
Location

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध नागौर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, स्लीपर बस से 41 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद

khaskhabar.com: सोमवार, 10 जुलाई 2023 7:37 PM (IST)
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध नागौर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, स्लीपर बस से 41 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद
नागौर। थाना श्रीबालाजी पुलिस की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए सोमवार को जोधपुर से श्रीगंगानगर चलने वाली स्लीपर बस से 41 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद किया है।


एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और तस्करों की गिरफ्तारी के अंतर्गत एडिशनल एसपी राजेश मीणा व सीओ शुभकरण के सुपरविजन में रविवार-सोमवार को एसएचओ श्रीबालाजी महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना के अनुसार नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से गंगानगर चलने वाली स्लीपर बस को रोकने का इशारा किया गया।

बस के रुकते ही एक व्यक्ति बस से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर टीलों में भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बस की डिग्गी की तलाशी में दो बोरो में भरा 41 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement