अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध नागौर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, स्लीपर बस से 41 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद

एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और तस्करों की गिरफ्तारी के अंतर्गत एडिशनल एसपी राजेश मीणा व सीओ शुभकरण के सुपरविजन में रविवार-सोमवार को एसएचओ श्रीबालाजी महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा नेशनल हाईवे पर मुखबिर की सूचना के अनुसार नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से गंगानगर चलने वाली स्लीपर बस को रोकने का इशारा किया गया।
बस के रुकते ही एक व्यक्ति बस से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर टीलों में भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बस की डिग्गी की तलाशी में दो बोरो में भरा 41 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नागौर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
