Dr. Subhash Kholia did a surprise inspection of the sub-district hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 14, 2025 6:13 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

डॉ. सुभाष खोलिया ने उपजिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

khaskhabar.com: बुधवार, 18 जून 2025 9:21 PM (IST)
डॉ. सुभाष खोलिया ने उपजिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
टोंक। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुभाष खोलिया ने उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक ने अस्पताल में महिला व पुरुष वार्ड में रोगियों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने राजस्थान सरकार की नि:शुल्क जांच व नि:शुल्क दवा योजनाओं के बारे में चर्चा की। संयुक्त निदेशक डॉ. खोलिया ने गायनी वार्ड, मेडिकल स्टोर, एक्स-रे रूम, लैब, दवा स्टोर व टीकाकरण रूम में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश जैन व बीसीएमएचओ पवन हाथीवाल से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में फैली गंदगी को तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ शौचालय की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा पवन हाथीवाल, चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश जैन सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement