Dehra police arrested the councilor of Jwalamukhi Municipal Council-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:01 am
Location

देहरा पुलिस ने ज्वालामुखी नगर परिषद के पार्षद को गिरफ्तार किया

khaskhabar.com : सोमवार, 03 फ़रवरी 2025 6:13 PM (IST)
देहरा पुलिस ने ज्वालामुखी नगर परिषद के पार्षद को गिरफ्तार किया
ज्वालामुखी। देहरा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ज्वालामुखी नगर परिषद के पार्षद को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोपहर को नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यालय के बाहर से पार्षद को उनकी स्कूटी समेत हिरासत में लिया।


यह कार्रवाई बीते बुधवार को पकड़े गए एक आरोपी की पूछताछ के आधार पर की गई। पुलिस ने बुधवार को देहरा रैन बसेरा के पास से मुहल निवासी भागी राम को सात ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। भागी राम पर पहले से ही चिट्टे के तीन मामले दर्ज हैं। उसकी पूछताछ में पार्षद का नाम सामने आया है।

हालांकि गिरफ्तारी के समय पार्षद के पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह मामला नशीले पदार्थों की एक बड़ी तस्करी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

डीएसपी अनिल कुमार ने पुष्टि की है कि मामले की गहन जांच जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement