Decomposed body of girl recovered in Meerut, aspiration for murder-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 7:56 am
Location
Advertisement

मेरठ में युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आकांक्षा

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 07:33 AM (IST)
मेरठ में युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आकांक्षा
मेरठ, । यूपी के मेरठ जिले में शनिवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के मध्य गंगनहर के पास वन आरक्षित क्षेत्र से एक अज्ञात 30 वर्षीय युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। क्षेत्राधिकारी (मवाना) आशीष शर्मा ने का कहा कि अज्ञात युवती का शव हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के मध्य गंगनहर के पास वन आरक्षित क्षेत्र में पाया गया, जो संभवत 4 से 5 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने कहा, पुलिस की फील्ड यूनिट ने काम शुरू कर दिया है और आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।

अधिकारी ने कहा, हमने लापता लोगों के साथ युवती की फोटो हर थाने में भिजवा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

डीएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि युवती की कई दिन पहले हत्या कर दी गई थी और चूंकि आसपास के जिलों में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, इसलिए संभव है कि वह किसी और जगह की हो और उसे मारने से पहले यहां लाया गया हो।

अधिकारी ने कहा, जांच जारी है और मामले को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement