Computer operator of Amet Municipality arrested red-handed taking bribe of Rs 8,000, took bribe in lieu of issuing first installment in PMAY-U-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:45 pm
Location
Advertisement

आमेट नगर पालिका का कंप्यूटर ऑपरेटर 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, PMAY-U में पहली किश्त जारी करने की एवज में ली घूस

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 12:19 PM (IST)
आमेट नगर पालिका का कंप्यूटर ऑपरेटर 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, PMAY-U में पहली किश्त जारी करने की एवज में ली घूस
राजसमंद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजसमंद जिले में आमेट नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश मेवाड़ा (संविदाकर्मी) को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑपरेटर ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाय-यू) के तहत पहली किश्त जारी करने की एवज में घूस की राशि ली।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी माता के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत पात्र माना गया और मकान का काम शुरू करवाने के लिए आवेदन किया था। पहली किश्त तीस हजार रुपए देने और दूसरी किश्त में अड़चन पैदा नहीं करने की एवज में संविदाकर्मी उमेश मेवाड़ा व दीपक मेवाड़ा ने पहली किश्त के पचास प्रतिशत राशि 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर परेशान किया। शिकायत का सत्यापन किया और आरोपीगण ने 8 हजार रुपए रिश्वत लेने पर राजी हुए।

उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमंद इकाई के उपअधीक्षक बनूप सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई। संविदाकर्मी उमेश मेवाड़ा को शनि मंदिर के पास आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी दीपक मेवाड़ा के संलिप्तता की जांच की जा रही है। पूछताछ और आरोपी के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement