Patwari Devraj Singh arrested red handed while taking bribe of Rs 40,000 in Rajsamand-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:48 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

राजसमन्द में पटवारी देवराज सिंह 40,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com: मंगलवार, 29 अप्रैल 2025 10:30 AM (IST)
राजसमन्द में पटवारी देवराज सिंह 40,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
— एसीबी की टीम ने किया ट्रैप, पैतृक ज़मीन के बंटवारे की एवज में मांगी थी रिश्वत

जयपुर/राजसमन्द। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में एक और सरकारी कर्मचारी की गर्दन फंस गई है। राजस्थान के राजसमन्द जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटवारी देवराज सिंह को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, दोलपुरा हल्के में कार्यरत था और शिकायतकर्ता से पैतृक ज़मीन के बंटवारे की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने की एवज में यह रकम मांग रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि आरोपी पटवारी देवराज सिंह पुत्र टहला सिंह (उम्र 34 वर्ष), वर्तमान में पटवार हल्का दोलपुरा, तहसील देवगढ़, जिला राजसमन्द में तैनात था। शिकायतकर्ता ने ACB चौकी राजसमन्द को सूचना दी थी कि उक्त पटवारी ज़मीन के बंटवारे से संबंधित कार्रवाई के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत मांगकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की योजना बनाई। ACB उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिम्मत चारण के नेतृत्व में टीम गठित कर सोमवार को कार्रवाई की गई।
आरोपी पटवारी को रंगे हाथों उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह 500-500 रुपये के असली 10 नोट (कुल 5,000 रुपये) और 500-500 रुपये के डमी नोट (कुल 35,000 रुपये) मिलाकर 40,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। पूरी कार्रवाई कैमरे की निगरानी में की गई और साक्ष्य ACB के पास सुरक्षित हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और आगे की जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी अनुसंधान ACB द्वारा किया जाएगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा, “ACB भ्रष्टाचार के हर मामले में तत्परता से कार्रवाई कर रही है। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी कानून से ऊपर नहीं है। यदि कोई व्यक्ति या अधिकारी रिश्वत मांगता है तो लोग निःसंकोच होकर ACB में शिकायत करें।”

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement