Commission of Inquiry on the death of children in Banswara, instructions of the Minister of Medical Education-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 11:51 am
Location

बांसवाड़ा में बच्चों की मौत, चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर जांच कमेटी गठित

khaskhabar.com: गुरुवार, 31 अगस्त 2017 9:41 PM (IST)
बांसवाड़ा में बच्चों की मौत, चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर जांच कमेटी गठित
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बांसवाड़ा जिला अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक आरसीएच डॉ.एस.एम.मित्तल की अध्यक्षता में जांच समिति गठित करने के निर्देश दिये हैं। यह जांच कमेटी मामले की पूरी छानबीन कर 3 दिनों में रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत करेगी।

सराफ ने बताया कि समाचार पत्रों में बांसवाड़ा जिला अस्पताल में पिछले 2 माह में 80 नवजात बच्चों की मौत के बारे में छपे समाचार को गंभीरता से लेेते हुए तत्काल जांच करवाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए जांच कमेटी में संयुक्त निदेशक डॉ.घनश्याम बैरवा एवं डॉ.अभिनव को शामिल किया गया है। यह जांच अधिकारी बांसवाड़ा जिला अस्पताल का दौरा कर नवजात बच्चों की मौत के बारे में सघन छानबीन कर 3 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement