Advertisement
दिवाली पर बोले सीएम योगी : राम राज्य का अर्थ है सभी को समान लाभ देना
मुख्यमंत्री ने कहा कि "सनातन और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं। सनातन धर्म की मजबूती भारत की मजबूती है और इसके विपरीत भी यही सत्य है। अगर इन दोनों में से कोई भी कमजोर होता है, तो समझिए दोनों ही कमजोर हो गए।"
देश में फर्जी खबरों और विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि "देश के दुश्मन जब सफल नहीं हो पाते, तो समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास करते हैं। गाली-गलौच से समाज को भ्रमित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब जैसे को तैसे का जवाब देना अनिवार्य हो गया है।"
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राम राज्य का अर्थ बिना भेदभाव के सबको समान रूप से शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा, "राम राज्य में जाति, क्षेत्र, छुआछूत, अस्पृश्यता या अगड़े-पिछड़े के नाम पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। यही कार्य पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। मकान, राशन जैसी बुनियादी सुविधाएं समाज के हर वर्ग को समान रूप से मिल रही हैं।"
योगी आदित्यनाथ का यह बयान समाज के हर वर्ग को समान अवसर देने और जातिगत व क्षेत्रीय विभाजन को समाप्त करने की दिशा में एक दृढ़ कदम को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
गोरखपुर
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement