Chief Minister took the tenth resolution - Rising Rajasthan will create employment opportunities in the state-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 5:42 pm
Location
Advertisement

मुख्यमंत्री ने लिया दसवां संकल्प - राइजिंग राजस्थान से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे

khaskhabar.com : शनिवार, 07 दिसम्बर 2024 12:55 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने लिया दसवां संकल्प - राइजिंग राजस्थान से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे
जयपुर, । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट को सफल बनाने के लिए 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक नया संकल्प लेने की पहल की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने शनिवार को दसवां संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।


शर्मा ने कहा कि इस समिट में भी राजस्थान की महत्वपूर्ण वर्कफॉर्स के हजारों लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुशल युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement