पंचायतीराज राज्य मंत्री रावत का पुतला जलाया

मंच के सचिव अशोक मदहोश ने बताया कि शहर के डेगली माता चैाक इलाके में कहीं पर भी महिलाओं के लिए शौचालय नहीं है जिससे महिलाओं को लघुशंका के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तथा पास में पुरानी सब्जी मंडी में भी अव्यवस्थाओ का आलम बना हुआ है। यहां पर भी शौचालय पुरूषों के लिए पुराना खंडहर बना हुआ है।
कई बार नगर परिषद व जिला प्रशासन तथा मंत्री धनसिंह को भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्हाेंने चेतावनी दी कि अगामी एक माह में कोई व्यवस्था नहीं कि गई तो विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगाा।
इस दौरान आदेश्वर हुरिया सादिक मंसुरी राहुल विकेश दिनेश तेली कल्पेश राठौड़ ओमप्रकाश वाधवानी रतनिश गौल्डी, नरेश कुमावत, रामचन्द्र, जाहिद, मुफफर, जौहर मौजूद रहे।
[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]
[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
बांसवाड़ा
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
