bihar unhappy for not announcing special package in budget-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 26, 2025 5:06 am
Location

विशेष पैकेज न मिलने से बिहार में निराशा

khaskhabar.com:
विशेष पैकेज न मिलने से बिहार में निराशा
पटना। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली द्वारा सोमवार को लोकसभा में पेश किए गए 2016-17 के आम बजट में बिहार को विशेष पैकेज नहीं देने पर प्रदेश के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। ज्यादातर लोगों ने निराशा प्रकट की है। वहीं स्वास्थ्य बीमा का स्वागत किया गया है। कुछ लोग इसे गरीबों, कृषकों और आम लोगों का बजट बता रहे हैं। बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बजट को गांव और आम लोगों का बजट बताया है। उन्होंने कहा,यह बजट देश के 70 प्रतिशत लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है लेकिन बिहार जैसे पिछडे राज्यों के लिए विशेष पैकेज की बात नहीं की गई है, जिससे यह बजट बिहार के लिए उतना सुखद नहीं है।

उन्होंने कालेधन के सामने लाने के सरकार के प्रयास की सराहना की। वरिष्ठ अर्थशास्त्री और पटना कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नवल किशोर चौधरी ने बजट को दीर्घकालीन सुधार वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि राजग सरकार द्वारा पेश इस बजट में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर जोर दिया गया है। सरकार ने वित्तीय हालात को देखते हुए कुछ अच्छे कदम उठाए हैं, लेकिन खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में बाहरी कंपनियों के आने से स्थानीय उद्योगों को नुकसान हो सकता है।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement