Bhajan singer Sumit Bhai Ponda will sing praises of Sai Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 23, 2025 7:40 am
Location

विश्वविख्यात कथावाचक एवं भजन गायक सुमित भाई पोंदा करेंगे साई का गुणगान

khaskhabar.com: मंगलवार, 18 दिसम्बर 2018 3:58 PM (IST)
विश्वविख्यात कथावाचक एवं भजन गायक सुमित भाई पोंदा करेंगे साई का गुणगान
उन्होंने बताया कि इस कार्येकर्म में शामिल होने के लिए साई मंदिर भोपाल से साई भगतो का एक ग्रुप, राजेंदर पुरोहित, संजय लम्बा , सुमन पुरोहित, शिरडी से गंगा कॉन्टिनेंटल होटल के मालिक घनश्याम बनवानी , विष्वविख्यात शनेश्वर देवस्थान शनि शिगनापुर ट्रस्ट के सदस्य , नेहा साई फॉउण्डेशंन दिल्ली की प्रमुख नेहा कपूर , लुधियाना से साई श्रद्धालु रवि , साई मंदिर गाजियाबाद रीतू , अमृतसर से काजल सहित अन्य देश के कई साई मंदिरो से जुड़े श्रद्धालु विशेष तोर पर शामिल हो रहे है। कैथल साई मंदिर के प्रमुख सदस्य सर्वश्री नवीन मल्होत्रा, भारत खुराना , बक्चशीश गिरधर, नवीनपाल, जतिन गांधी, नीतिन गुगलानी, लाजपत गुप्ता, रामनारायण शर्मा, मनोहर विरमानी, अनिल गिरधर, डा. राकेश चावला, सुशील रहेजा, पवन भारती, कृष्ण सलूजा, सुरेन्द्र छाबड़ा, मनोज खुराना, अनिल सलूजा, महेन्द्र कामरा, जगदीश पवार, धर्मवीर भोला , मनोज आनंद, राजेश शर्मा, यशपाल, अनिल सैनी, हरिचंद जांगड़ा, सी पी अरोड़ा, मुकेश धीमान, आत्म मिड्डा, परवीन बिंदलिश, ललित ठकराल, गौरव छाबड़ा, नीरज ढींगरा, कर्ण कुमार, अंकुश कुमार, गुरमीत सैनी और अक्षय मेहता साई अमृत कथा आयोजन की तेयारिया जोरो से जुटे हुए है।


कैथल शहर के सभी घरो और दुकानों पर साई भगत स्वय जा कर निमंत्रण पत्र देकर उन्हें इस साई समारोह में आने की प्राथना कर रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा जिला के अधिकारियो , सभी राजनितिक दलों के नेताओं।, समाजसेवी संस्थाओंसे जुड़े लोगो , पत्रकारों को विशेष तोर पर निमंत्रित किया है , भाजपा के वरिष्ठ नेता राव सुरेंदर सिंह ने कहा कि साई मंदिर का निमंत्रण पर कर उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है , उन्होंने कहा कि हर वर्ष कैथल साई मंदिर संस्था द्वारा बहुत ही भव्य कार्येकर्म आयोजित किया जाता है जिस में शहर और दूरदराज से साई श्रद्धालु शामिल होते है।

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement