विश्वविख्यात कथावाचक एवं भजन गायक सुमित भाई पोंदा करेंगे साई का गुणगान

कैथल शहर के सभी घरो और दुकानों पर साई भगत स्वय जा कर निमंत्रण पत्र देकर उन्हें इस साई समारोह में आने की प्राथना कर रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा जिला के अधिकारियो , सभी राजनितिक दलों के नेताओं।, समाजसेवी संस्थाओंसे जुड़े लोगो , पत्रकारों को विशेष तोर पर निमंत्रित किया है , भाजपा के वरिष्ठ नेता राव सुरेंदर सिंह ने कहा कि साई मंदिर का निमंत्रण पर कर उन्हें बेहद ख़ुशी हो रही है , उन्होंने कहा कि हर वर्ष कैथल साई मंदिर संस्था द्वारा बहुत ही भव्य कार्येकर्म आयोजित किया जाता है जिस में शहर और दूरदराज से साई श्रद्धालु शामिल होते है।
Advertisement
Advertisement
कैथल
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
