Awadi movie Harijan shoots complete-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 8:03 am
Location

अवधी फिल्म "हरिजन" की शूटिंग पूरी

khaskhabar.com: शनिवार, 15 अप्रैल 2017 7:23 PM (IST)
अवधी फिल्म
गोंडा। भारत फिल्म इंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी अवधी फिल्म हरिजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग ग्राम खजनी जनपद गोरखपुर में की गई है। फिल्म की कहानी राजनीति से समबन्धित है। राजनेताओं की कया भूमिका जनता जनार्दन के बीच होती है, बखूबी दर्शाया गया है।


फिल्म के मुख्य कलाकार करन वर्मा, अलीशा रावत, आदित्य राज, विजय लक्ष्मी और प्रख्यात कवि कल्याण गोण्डवी, काजल चौबे, गुड़िया, विशाल, राहुल गोस्वामी, किशन यादव, कमल, राज मंगल, पवन श्रीवास्तव, राजेश, अजय शुक्ला, सावंत सिंह, विजय सोनकर, विमल पाण्डेय, हिमांशु हैं। इस फिल्म के निर्माता करन वर्मा, निरंकार पंडित, कैमरा राजन सिंह और संगीत अंकुर सिंह का है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement