Amritsars PNB Bank robbed of 22 lakhs in broad daylight, cashier threatened by showing pistol-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 3:54 pm
Location
Advertisement

दिनदहाड़े अमृतसर के पीएनबी बैंक में 22 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर कैशियर को धमकाया

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023 3:56 PM (IST)
दिनदहाड़े अमृतसर के पीएनबी बैंक में 22 लाख की लूट, पिस्टल दिखाकर कैशियर को धमकाया
अमृतसर। गुरुवार को दिनदहाड़े पंजाब के अमृतसर में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सफेद स्कूटी पर आए 2 लुटेरे कुछ ही देर में बैंक से 22 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के अनुसार अमृतसर के पॉश इलाकों में शुमार रानी का बाग में दोपहर 12:09 बजे दो लुटेरे स्कूटी पर पंजाब नेशनल बैंक के बाहर पहुंचे। एक लुटेरा बाहर ही खड़ा रहा और दूसरा नकाबपोश बैंक के अंदर गया। उसने पीली टीशर्ट और टोपी पहन रखी थी। बैंक के अंदर लुटेरा पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों और दूसरे लोगों को गोली मारने की धमकियां देने लगा। इसके बाद लुटेरा सीधे कैशियर की विंडो के बाहर पहुंचा और पिस्टल दिखाते हुए कैशियर को सफेद रंग का लिफाफा पकड़ाते हुए सारा कैश उसमें डालने को कहा। कैश विंडो पर उस समय तकरीबन 22 लाख रुपए रखे हुए थे। कैशियर ने सारे रुपए लिफाफे में डाल दिए, लुटेरा लिफाफा लेकर बैंक से बाहर निकल गया।
पुलिस ने बताया कि जिस स्कूटी पर दोनों लुटेरे आए थे, वह सफेद रंग की थी। उस पर पठानकोट का नंबर था। अमृतसर के डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मुखविंदर सिंह ने बताया कि अमृतसर और आसपास के जिलों की पुलिस को वारदात में इस्तेमाल स्कूटी के बारे में अलर्ट कर दिया है। लुटेरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement