Advertisement
अभा श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ ने मनाया दीपोत्सव एवं सम्मान समारोह
सचिव विमल कटारिया ने बताया की यह एक धार्मिक ग्रुप है एवं जो जैन धर्म की परंपराओं और मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इससे नई पीढ़ी को धार्मिक संस्कार के साथ अपने सामाजिक दहित्व को निर्वाह करने के लिए प्रेरित करना महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीपों से अंधकार को समाप्त कर प्रकाश का स्वागत करना, जबकि सम्मान समारोह का उद्देश्य उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है जिन्होंने समाज में विशिष्ट योगदान दिया हो, चाहे वह शिक्षा, समाज सेवा, या किसी अन्य क्षेत्र में हो। कार्यक्रम का संचालन बेला मोरडीया और सुधा जी हरकावत ने किया।
राहुल हिरन ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत किया। वहीं, ऋषभ भंडारी, निर्मला मेहता, और उषा दक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, और सरिता कटारिया ने हास्य शायरी से श्रोताओं का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर अपनी खुशियों को साझा किया और साथ ही समाज में सुधार और विकास की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय सचिव रवि मौरडीया ने शत प्रतिशत उपस्थिति पर खुशी जाहिर की। आजाद नाहर ने नए सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र हिरण, चंद्र शेखर बोलिया, प्रवीण जैन एवं सुनील जैन आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement