Adoption committee meeting to give the girl child in adoption-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:46 am
Location
Advertisement

आवासित बालिका को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए ग्रहण समिति की बैठक

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 जुलाई 2024 3:08 PM (IST)
आवासित बालिका को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए ग्रहण समिति की बैठक
-अपनो ने छोड़ा तो पराए बन गए अपने


डूंगरपुर। राजकीय शिशु गृह में आवासित बालिका को दत्तक ग्रहण में दिए जाने के लिए दत्तक ग्रहण समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि बालिका को दत्तक ग्रहण में लेने के लिए केन्द्रीय दत्तक भावेश जैन तथा डॉ. कल्पेश जैन ने दम्पत्ति के दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेजों के आधार पर दत्पत्ति बालिका के दत्तक ग्रहण के लिए उपयुक्त पाए गए। दत्तक ग्रहण समिति ने सर्वसम्मति से बालिका को दम्पत्ति को दत्तक ग्रहण में दिए जाने का निर्णय लिया। तत्पश्चात् दम्पत्ति को जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अंकित कुमार सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला कलक्टर सिंह ने दत्तक दम्पत्ति से वार्ता कर बालिका की अच्छी परवरिश करने के निर्देश दिए।
राजकीय शिशु गृह के प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में बाल कल्याण समिति के आदेश से कुल 5 बच्चे प्रवेशित हुए हैं, जिसमें 2 बालिका तथा 3 बालक हैं। 1 बालिका का कल दत्तक ग्रहण किया गया हैं अन्य बच्चों को प्रक्रियाधीन हैं। प्रदेश में पिछले दो वर्षों में 312 बच्चों को दत्तक ग्रहण में दिया जा चुका हैं। केयर पोर्टल पर अब रिलेटिव एडोपशन (रिश्तेदारी में दत्तक ग्रहण), स्टीप एडोपशन (सौतेले माता-पिता दत्तक ग्रहण) की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चूंकि हैं। इच्छुक दम्पत्ति आवेदन कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए राजकीय शिशु गृह जीवन ज्योति हॉस्पीटल के पास सुभाष नगर डूंगरपुर में सम्पर्क कर सकतें हैं। दत्तक ग्रहण बैठक में शिशु गृह से जिमिका भावसार, आशा भोई, तथा बाल कल्याण समिति सदस्य उमेश रावल, बालकृष्ण परमार, जयश्री भट्ट मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement