Adarsh Nagar MLA Rafiq Khan inaugurated the work of installing decorative poles-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 12:12 pm
Location

आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने किया डेकोरेटिव पोल लगाने के कार्य का शुभारम्भ

khaskhabar.com: बुधवार, 27 सितम्बर 2023 8:01 PM (IST)
आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने किया डेकोरेटिव पोल लगाने के कार्य का शुभारम्भ
-9 मीटर ऊँचाई के डबल आर्म पोल लगाने का कार्य जारी


जयपुर।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर 5.23 करोड़ की लागत से स्मार्ट डेकोरेटिव पोल लगवा रहा है।

डेकोरेटिव पोल लगाने के कार्य का सोमवार रात्रि को लगभग 11 बजे आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए विधायक रफीक खान ने बताया की जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जयपुर में यह डेकोरेटिव पोल लगाने से शहर की फिजा में ओर भी चार चाँद लग जायेंगे।

डेकोरेटिव पोल लगने से रात्रि के समय पर आमजन व पर्यटकों को इस सुविधा से लाभ मिलेगा व शहर बेहतरीन नजर आयेगा व लम्बे समय से लोगों की माँग को लेकर यह डेकोरेटिव पोल लगाने का कार्य जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करवाया जा रहा है।

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि ये पोल जयपुर की हैरिटेज के अनुसार निर्मित करवाये जा रहे हैं । इन पोल पर स्मार्ट एल. ई. डी. लाईट लगाई जा रही है जिससे विधुत का खर्च भी कम होगा।
शेखावत ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा यह कार्य संजय बाजार में पूर्ण करवा दिया गया है व परियोजना के अंतर्गत सांगानेरी गेट मैन चौराहा से घाटगेट, घाटगेट से ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहे से खोले के हनुमान जी, खोले के हनुमान जी से रामगढ़ मोड़ चूंगी नाका (दिल्ली राजमार्ग) पर यह कार्य 5 मार्च 2024 तक पूर्ण किया जाएगा।

इस अवसर पर हैरिटेज निगम के सीएफओ देवेन्द्र कुमार मीणा, स्मार्ट सिटी व निगम के अधिकारी, आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement