75 Ramdevra Sewadar honored in bikaner-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 3:10 pm
Location

रामदेवरा के 75 सेवादारों का किया सम्मान

khaskhabar.com: सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 11:42 AM (IST)
रामदेवरा के 75 सेवादारों का किया सम्मान
बीकानेर। भल्ला फाउंडेशन ट्रस्ट, बीकानेर के तत्वावधान में सेवा का सम्मान समारोह स्थानीय ब्रह्म बगीचा, नत्थूसर बास में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा थे। अध्यक्षता समाजसेवी राजेश चूरा ने की। ट्रस्ट के व्यवस्थापक हीरालाल हर्ष ने बताया कि ट्रस्ट गत 35 वर्षों से बाबा रामदेवरा के भक्तों के नि:शुल्क पेयजल एवं भोजन लंगर व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा एवं आवास की समुचित व्यवस्था करता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल ने बताया कि बाबा के 75 सेवादारों का सम्मान किया गया। इस मौके पर स्थानीय के अतिरिक्त रामदेवरा, रावला, घड़साना, रायसिंहनगर, श्रीगंगानगर एवं मध्यप्रदेश के सेवादार उपस्थित हुए। इस अवसर पर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना परमपिता की सेवा से भी बढक़र कार्य माना जाता है। चूरा ने कहा कि सेवा कार्यों को जन सहयोग से करना चाहिए। इस अवसर पर हजारी देवड़ा, पार्षद अशोक सोनी, मदन जैरी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, शशि शर्मा, भैरूरतन रंगा, सीताराम मोदी, पप्पू मोदी, करणीदान, मिर्चू सरपंच सहित अनेक भक्तों ने विचार रखे।




यह भी पढ़े :इंग्लिश भाषा की वर्णमाला में स्वर और व्यंजन बनाने का दावा

यह भी पढ़े :आरपीएफ ने 20 साल से बिछुड़े वृद्ध को परिवार से मिलाया

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement