11 years of the country under PM Modis leadership were fortunate: Shahnawaz Hussain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 10, 2025 1:30 pm
khaskhabar
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 11 साल सौभाग्यशाली रहे : शाहनवाज हुसैन

khaskhabar.com: सोमवार, 09 जून 2025 9:51 PM (IST)
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 11 साल सौभाग्यशाली रहे : शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के 11 साल को सौभाग्यशाली बताया।


समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा के 11 साल स्वर्णिम साल हैं। पूरे देश में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी भारत के लिए एक वरदान हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने एक नई ऊंचाई प्राप्त की है। हर क्षेत्र में भारत को उपलब्धि मिली है। मैं पीएम मोदी और भारत सरकार को इसकी बधाई देता हूं।"

विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा, "विपक्ष का काम आलोचना करने का है और वे आलोचना करते रहते हैं। किसी भी क्षेत्र में भारत पिछड़ा नहीं है। देश हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ा है।"

दरअसल, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए 9 जून को 11 साल पूरे हो गए। भाजपा नेता पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के 11 साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनडीए सरकार के 11 साल की खूबियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े और इसमें कामयाब भी हुए।

राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेपी नड्डा ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में 11 साल तक विकसित भारत और अमृत काल के लिए जो काम किया गया, उसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। क्योंकि किए गए काम अकल्पनीय और अद्वितीय हैं और हमें यह ध्यान में रखना चाहिए कि पीएम मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति को किस तरह से बदला है।"

जेपी नड्डा ने पूर्व की सरकारों की खामियां गिनाते हुए कहा, "2014 से पहले पिछली सरकार भ्रष्टाचार और नकारात्मकता से भरी हुई थी। लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में यह भावना बदल गई। अब लोग गर्व से कहते हैं, मोदी है तो मुमकिन है। हम गरीबी हटाओ का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है। आंकड़े इस बात का सबूत हैं। देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement