India famous gurdwara to visit Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 26, 2025 9:54 am
Location

भारत के प्रसिद्ध गुरुद्वारे: इनको देखे बिना अधूरी रहती है धर्म यात्रा

khaskhabar.com: बुधवार, 25 जनवरी 2023 07:10 AM (IST)
भारत के प्रसिद्ध गुरुद्वारे: इनको देखे बिना अधूरी रहती है धर्म यात्रा
श्री हेमकुंड साहिब

श्री हेमकुंड साहिब स्थल हिमालय पर्वत के बीचो-बीच उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। हर साल हजारों सिखों और पर्यटकों द्वारा इस पूजनीय पवित्र तीर्थ स्थल का दौरा किया जाता है। हेमकुंड साहिब का शाब्दिक अर्थ लेक ऑफ स्नो है और यह दुनिया का सबसे ऊंचा गुरुद्वारा है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 4633 मीटर है। हेमकुंड साहिब पर्यटन स्थल बर्फ से ढके पहाड़ों पर स्थित है। गौरतलब है कि श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे को श्री हेमकुंट साहिब के नाम से भी जाना जाता है। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के नजदीक कई झरने, हिमालय का मनोरम दृश्य और घने जंगल हैं, जो ट्रेकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा वह स्थान जो श्री गुरु गोविन्द सिंह जी की आत्मकथा से सम्बंधित है और बर्फ से ढंकी सात पहाडिय़ों के लिए जाना जाता है।

ये भी पढ़ें - गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ

2/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement