Dehradun is situated in the lap of Himalayas, tourists are drawn-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:03 pm
Location
Advertisement

हिमालय की गोद में बसा है देहरादून, खिंचे चले आते हैं पर्यटक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 सितम्बर 2022 12:43 PM (IST)
हिमालय की गोद में बसा है देहरादून, खिंचे चले आते हैं पर्यटक
यूं तो पूरे विश्व के पर्यटकों में भारत भ्रमण की तीव्र इच्छा नजर आती है। यहाँ की भौगोलिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत पश्चिमी देशों के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। भारत के कई ऐसे प्रदेश हैं जो अपनी स्थापत्य कला और प्राकृतिक सौंदर्य के चलते पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन्हीं में शामिल है उत्तराखंड, जिस को पर्यटन के लिहाज से बेहतरीन राज्य माना जाता है, जो हिमालय की गोद में बसा हुआ है। उत्तराखण्ड में कई पर्यटन स्थल हैं, जिनमें से विशेष स्थान रखता है देहरादून जो उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी है। खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाने वाला देहरादून प्राकृतिक आनंद प्रदान करने वाले शहरों में से एक है। यह एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जहाँ आप अपने दोस्तों, परिवार आदि के साथ घूमना पसन्द करते हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। आइए डालते हैं देहरादून के उन पर्यटकों स्थलों पर एक नजर जिन्हें हर पर्यटक देहरादून भ्रमण पर आने से पहले ही अपनी डायरी में नोट कर लेता है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/9
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement