Ambiance The worlds longest ever film gets a seven hour trailer Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 11, 2024 10:57 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....

khaskhabar.com :
फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....
फिल्म का नाम है एंबीयंस। इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया गया है। फिल्म के ट्रेलर की अवधि 439 मिनट यानी सात घंटे 19 मिनट का है। इससे पहले आद्रेंस ने फिल्म का ट्रेलर पिछले वर्ष जारी किया था जो कि 72 मिनट का था।


आंद्रेस खुद एक कलाकार हैं। खबरों के अनुसार वर्ष 2018 में आंद्रेस 72 घंटे का ट्रेलर जारी करेंगे। यह फिल्म अब तक की सबसे लंबी फिल्म है। फिल्म की कहानी कुछ इस इस तरह है कि दो परफॉर्मेंस आर्टिस्ट दक्षिणी स्वीडन के एक बीच पर मिलते हैं और पूरी कहानी वहीं की है। इसमें कोई कट नहीं है। यह फिल्म 31 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी।

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement