स्कॉर्पियो में 4800 रुपये का पेट्रोल भरवाकर सेल्समैन को धमकाने वाले दो गिरफ्तार

एसपी करण शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में शुक्रवार को सेल्समैन नटवर सिंह द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह करीब 10:30 बजे परमानंद फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पंप पर ड्यूटी पर था। स्कॉर्पियो में आए हरिसिंह बिजारणिया और सुरेंद्र सिंह ने 4800 का तेल डलवाया। रुपए मांगने पर हाथ पैर तोड़ने और जान से मारने की धमकी देकर बिना रुपए दिए गाड़ी ले गये।
एसपी शर्मा ने बताया कि एसएचओ लोसल पुष्पेंद्र सिंह मय टीम द्वारा मुखबिर और तकनीकी सहयोग से हिस्ट्रीशीटर हरिसिंह बिजारणिया और साथी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त की है। हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट समेत गंभीर प्रकृति के 26 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध एक प्रकरण दर्ज है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
सीकर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
