Ramdevra police revealed the theft of gold and silver jewellery worth Rs 70 lakh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 2:52 am
Location
Advertisement

रामदेवरा पुलिस ने 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी का किया खुलासा

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2024 7:09 PM (IST)
रामदेवरा पुलिस ने 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी का किया खुलासा
जैसलमेर। जिले की रामदेवरा थाना पुलिस ने जवाहरात व्यापारी के घर के बाहर से स्कार्पियो सहित 70 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी से भरा बैग की चोरी के मामले का खुलासा कर आरोपी मंगेश कुमार कुमावत पुत्र रामचन्द्र (30) वार्ड नंबर तीन रामदेवरा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा चुराई गई गाड़ी पूर्व में बरामद की जा चुकी है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 21 नवंबर को रामदेवरा निवासी सोने चांदी के व्यापारी पवन कुमार सोनी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कल रात 10:00 बजे वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर आ रहा था। स्कॉर्पियो में रखें एक बैग में 500 ग्राम सोना और 12 किलो ग्राम चांदी के जेवरात तथा दुकान के हिसाब किताब के बही खाता रखे हुए थे। उसके साथ आरोपी मंगेश भी गाड़ी में ही था। गाड़ी को अंदर करने के बहाने मंगेश स्कॉर्पियो सहित जेवर चुरा कर भाग गया।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी चौधरी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गए गहनों की बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार व सीओ भवानी सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ शंकर लाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आसूचना संकलन एवं तकनीकी मदद से आरोपी मंगेश को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी मंगेश कुमावत को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया है। जिससे चोरी गए माल की बरामदगी के लिए विस्तृत पूछताछ किए जा रही है। इस कार्रवाई में एसएचओ शंकर लाल के साथ हेड कांस्टेबल डालूराम व कमल सिंह, कांस्टेबल रामनारायण, सवाई सिंह, श्रवण राम, जसाराम, प्रदीप जोशी, कांस्टेबल चालक भगवान दास एवं डीसीआरबी से हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह व कांस्टेबल हजार सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement