Hardcore criminal with a reward of 20 thousand caught: Wanted for one and a half years in police station Jhaab and Sanchore in NDPS case-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 10:28 am
Location
Advertisement

20 हजार का इनामी हार्डकोर बदमाश पकड़ा : एनडीपीएस मामले में थाना झाब व सांचौर में डेढ़ साल से था वांछित

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 8:16 PM (IST)
20 हजार का इनामी हार्डकोर बदमाश पकड़ा : एनडीपीएस मामले में थाना झाब व सांचौर में डेढ़ साल से था वांछित


जैसलमेर।
जैसलमेर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना खुहड़ी पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के कोटडी गांव निवासी हार्डकोर बदमाश तार सिंह राजपूत पुत्र भैरू सिंह को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की हैं। आरोपी थाना झाब व थाना सांचौर के एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में ₹20 हजार का इनामी है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय एवं आईजी जोधपुर रेंज के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान "धर कर भर" चलाए जा रहा है। हार्डकोर बदमाश तार सिंह राजपूत थाना खुहड़ी का रहने वाला एवं हार्डकोर बदमाश है। थाना झाब एवं थाना सांचौर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा में इनामी होकर करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा है।

एसपी चौधरी ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश दान जुगतावत व सीओ रूप सिंह इन्दा के सुपरविजन तथा एसएचओ भारमल एवं डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमराव सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे हार्डकोर बदमाश तार सिंह राजपूत को दस्तयाब किया गया है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 28 अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement