Cannabis cultivation caught under the guise of garlic: 44 kg 790 grams of cannabis plants seized-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 18, 2025 3:47 pm
Location

लहसुन की आड़ में गांजे की खेती पकड़ी : 44 किलो 790 ग्राम गांजे के पौधे जप्त

khaskhabar.com: रविवार, 16 फ़रवरी 2025 5:35 PM (IST)
लहसुन की आड़ में गांजे की खेती पकड़ी : 44 किलो 790 ग्राम गांजे के पौधे जप्त
प्रतापगढ़। जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान एक खेत में लहसुन की फसल की आड़ में बिना अनुज्ञा पत्र अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करना पकड़ा है। पुलिस ने खेत से 44 किलो 790 ग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त कर आरोपी खेमराज उर्फ खेमजी पुत्र जयचंद पाटीदार निवासी कारूण्डा को नामजद कर लिया है।

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह एवं वृत स्तर पर गोपाल लाल हिंडोनिया के सुपरविजन में टीमें गठित की गई है। इसी क्रम में शनिवार को एसएचओ छोटी सादड़ी प्रवीण टांक मय टीम के गश्त पर निकले थे। कारूण्डा से चरलिया की और जाने वाले रास्ते पर उन्हें गांजे की गंध महसूस हुई।
आसपास के खेतों की तलाशी लेने पर एक खेत में लहसुन की फसल की आड़ में कुछ अलग किस्म के पौधे नजर आए। जिस पर जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यह खेत खेमराज उर्फ खेमजी निवासी कारूण्डा का है। खेत से पुलिस ने गांजे के 40 पौधे जिनका वजन कुल 44 किलो 790 ग्राम था, जप्त कर लिया। बिना अनुज्ञा पत्र खेत में गांजा (केनाबिस) की खेती करने पर खेत मालिक खेमराज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। PRO PHQ

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement