लहसुन की आड़ में गांजे की खेती पकड़ी : 44 किलो 790 ग्राम गांजे के पौधे जप्त

एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह एवं वृत स्तर पर गोपाल लाल हिंडोनिया के सुपरविजन में टीमें गठित की गई है। इसी क्रम में शनिवार को एसएचओ छोटी सादड़ी प्रवीण टांक मय टीम के गश्त पर निकले थे। कारूण्डा से चरलिया की और जाने वाले रास्ते पर उन्हें गांजे की गंध महसूस हुई।
आसपास के खेतों की तलाशी लेने पर एक खेत में लहसुन की फसल की आड़ में कुछ अलग किस्म के पौधे नजर आए। जिस पर जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यह खेत खेमराज उर्फ खेमजी निवासी कारूण्डा का है। खेत से पुलिस ने गांजे के 40 पौधे जिनका वजन कुल 44 किलो 790 ग्राम था, जप्त कर लिया। बिना अनुज्ञा पत्र खेत में गांजा (केनाबिस) की खेती करने पर खेत मालिक खेमराज के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। PRO PHQ
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
प्रतापगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
