Blind murder case solved within 12 hours, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:29 pm
Location
Advertisement

ब्लाइण्ड मर्डर की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 07 अक्टूबर 2024 8:04 PM (IST)
ब्लाइण्ड मर्डर की वारदात का 12 घण्टे के अन्दर खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जैसलमेर। जैसलमेर के कोतवाली थाना इलाके के बबर मगरा क्षेत्र में पानी के टांके में मिली दो बच्चों की लाश के ब्लाइंड मामले का थाना पुलिस व डीएसटी ने मात्र 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों एहसान पुत्र वली मोहम्मद (26) एवं सोनिया बानो पुत्री नूर मोहम्मद (20) निवासी बबर मगरा थाना कोतवाली, जैसलमेर कोई गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि सोमवार को डी ब्लॉक बबर मगरा निवासी पीरबक्स पुत्र अलादीन खान ने रिपोर्ट दी कि रविवार की शाम 6 बजे के करीब उसका बेटा मोहम्मद हसनैन उम्र करीब 7 साल व भतीजा मोहम्मद आदिल पठान पुत्र शौकत अली उम्र करीब 8 साल घर के आगे खेल रहे थे। समय पर घर नही आने पर हमने दोनों बच्चों को ढूंढना शुरु किया। सभी रिश्तेदारों, मित्र व अन्य लोग भी हमारे साथ बच्चों को ढूंढने में लग गये।

रात को करीब 11 बजे अरादीन खान पुत्र सुमरे खान के खाली प्लॉट में बने पानी के टांके में दोनों बच्चों के शव मिले। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरो ने बच्चों मोहम्मद हसनैन व आदिल पठान को मृत घोषित किया। दोनो बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। टांके के पानी का स्तर दो फीट का ही था। हमें पूरा अन्देशा है कि दोनों बच्चों की हत्या करके उन्हें पानी के टांके में डाला गया है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर कैंप कोतवाली में रखा। सीओ राजेश कुमार शर्मा,एसएचओ कोतवाली सवाई सिंह व प्रभारी डीएसटी भीमराव सिंह को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। एफएसएल यूनिट द्वारा मौका निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कर अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

अज्ञात मुल्जिमों की सरगर्मी से तलाश कर, आसूचना संकलन कर तकनीकी सहयोग से वारदात के 12 घण्टों के अन्दर ब्लाईण्ड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी एहसान व सोनिया बानो को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से प्रकरण में विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement