IGNOU starts PG Diploma in Environmental Studies and Service Management-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 22, 2025 8:12 am
Location

इग्नू ने शुरू किया पर्यावरण अध्ययन और सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा

khaskhabar.com: शनिवार, 12 अगस्त 2023 2:24 PM (IST)
इग्नू ने शुरू किया पर्यावरण अध्ययन और सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा
करनाल। इग्नू ने शैक्षणिक सत्र के लिए जुलाई-2023 में पर्यावरण अध्ययन और सर्विस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा कोर्सिस की शुरुआत की है। इग्नू के पाठ्यक्रम ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में संचालित किए जाते हैं।

इस शैक्षणिक वर्ष के लिए विश्वविद्यालय ने कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इन पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी व सिलेबस इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। इग्नू के अनुसार कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स भारत और दुनियाभर में पर्यावरण और स्थिरता संबंधी चिंताओं को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाने में सक्षम होंगे। दाखिले के लिए छात्र अब 21 अगस्त, 2023 तक इग्नू की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement