Tooth Pari: When Love Bites Shantanu Maheshwari to play the role of a dentist-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 1:42 pm
Location
Advertisement

टूथ परी : वेन लव बाइट्स में डेंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे शांतनु माहेश्वरी

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 1:15 PM (IST)
टूथ परी : वेन लव बाइट्स में डेंटिस्ट की भूमिका निभाएंगे शांतनु माहेश्वरी
मुंबई। गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने काम के लिए सराहना पाने वाले डांसर से अभिनेता बने शांतनु माहेश्वरी जल्द ही अपकमिंग स्ट्रीमिंग सीरीज टूथ परी: वेन लव बाइट्स में एक डेंटिस्ट की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीरीज वैम्पायर और मनुष्य दोनों के बीच एक लव स्टोरी हैं। कहानी में रूमी (तान्या मानिकतला द्वारा अभिनीत) एक वैम्पायर है, जिसका शिकार के दौरान उसका एक दांत टूट जाता है, वह रॉय, जो डेंटिस्ट है, के पास आती है। यह उनकी पहली मुलाकात होती है।

सीरीज की शूटिंग कोलकाता में हुई है। इसमें रोमांस, रहस्य, सस्पेंस आदि का तड़का है। इसके अलावा, इस थ्रिलर सीरीज में सिकंदर खेर, आदिल हुसैन, रेवती, सास्वता चटर्जी और तिलोत्तमा शोम भी दिखाई देंगे।

एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित, प्रतिम दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, टूथ परी: वेन लव बाइट्स ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स पर 20 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement