Advertisement
मालती मैरी को लगता है वह डिज्नी का किरदार मुआना है : प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री ने बताया कि उनकी बेटी राजकुमारियों की बहुत बड़ी प्रशंसक है, खास तौर पर 2016 की फिल्म "मोआना" और इसके 2024 के सीक्वल के मुख्य किरदार की। 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' शो पर मालती के बारे में बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, कि "वह खुद का नाम मालती मैरी मोआना चोपड़ा जोनास बताती है। जैसे स्कूल में उसका आधिकारिक नाम यही है। वह कहती है, 'मैं मालती मैरी मोआना हूं।'
अभिनेत्री ने आगे कहा कि, "उसे मेरी अलमारी में आना, मेरे जूते पहनना, मेरे कपड़े देखना बहुत पसंद है। जब हम मेट गाला के लिए तैयार हो रहे थे, तब वह हमारे साथ थी, और उसने मेरे ग्लव्स और हैट पहनते हुए कहा, मम्मा और गागा एक बॉल पर जा रहे हैं, बिल्कुल एक सिंड्रेला की तरह।'
वहीं, निक जोनास ने हाल ही बात करते हुए बताया कि मालती को उनका फेम पसंद नहीं हैं, बल्कि उसे अपने पापा के साथ मोआना बनकर खेलना पसंद है। निक जोनास ने अमेरिकी मैगजीन 'पीपल मैगजीन' से बातचीत करते हुए बताया कि, "मैरी मेरे साथ मोआना और माउई खेलना चाहती है, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, उसके साथ बिताया गया हर पल मेरे लिए खास रहता है।
उन्होंने आगे कहा, "जब वह घर पर होते हैं, तो वह सिर्फ पिता होते हैं, और यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। पिता होने की सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने सबसे अच्छे रूप को महसूस कर पाते हैं।"
पिछले सप्ताह तक, निक ब्रॉडवे पर 'द लास्ट फाइव इयर्स' में अभिनय कर रहे थे और बिग एप्पल में प्रियंका मालती के साथ समय बिता रही थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो प्रियंका इल्या नाइशुलर द्वारा निर्देशित, एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में नजर आने वाली हैं, फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में प्रीमियर होगी। वहीं, वह एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 'एसएसएमबी 29' भी है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बॉलीवुड
Advertisement
Traffic
Features
