KGF fame Yashs new film Toxic announced with teaser, tremendous craze-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 16, 2025 8:54 pm
Location

टीजर के साथ घोषित हुई ‘केजीएफ’ फेम यश की नई फिल्म टॉक्सिक, जबरदस्त क्रेज

khaskhabar.com: शुक्रवार, 08 दिसम्बर 2023 3:39 PM (IST)
साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। जब से यह खबर आई कि यश फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट करने वाले हैं, तब से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। मेकर्स ने अब KGF एक्टर यश की फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया है। एक रोचक टीजर जारी कर टाइटल की घोषणा की गई है। फिल्म का नाम है ‘टॉक्सिक’।


इस टीजर वीडियो में यश का शानदार लुक देखने को मिल रहा है। यश ने इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म इसी महीने फ्लोर पर जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार यश की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। साई पल्लवी लीड एक्ट्रेस हो सकती हैं।



फिल्म को KVN प्रोडक्शंस प्रोड्यूस कर रहा है। यश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है’–रूमी वयस्कों के लिए एक परी कथा #TOXIC।’ फैंस के बीच यश को लेकर काफी क्रेज है। ऐसे में वे अब उनकी नई फिल्म की राह तक रहे हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement
Aries

आज आप ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे। आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आप नए लक्ष्यों की ओर बढ़ेंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें और अवसरों का लाभ उठाएं। Read More...