‘रईस’ पर भारी पडेगा ‘काबिल’, वितरकों की राय, मिलेंगे बराबर शो व स्क्रीन
khaskhabar.com: मंगलवार, 17 जनवरी 2017 2:48 PM (IST)
राकेश रोशन की संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘काबिल’ ने इन दिनों शाहरुख खान से टकराव और अपने ताकतवर प्रदर्शन के बलबूते दर्शकों में खासा मुकाम बना लिया है। हाल ही में राकेश रोशन ने अपनी इस फिल्म को वितरकों और प्रदर्शकों को दिखाया, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। 50 मिनट की फिल्म देखने के बाद वितरकों और प्रदर्शकों ने राकेश रोशन को पूरी तरह से आश्वस्त किया है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। पिछले कुछ समय से राकेश रोशन मीडिया और वितरकों से अपनी फिल्म को लेकर लगातार सम्पर्क में हैं। वे चाहते हैं उनकी यह फिल्म किसी भी तरह से बॉक्स ऑफिस पर सफल हो जाए जिससे उनके पुत्र के गिरते हुए करियर को संबल मिले।