If one has to travel in the direction of Dishashool, what to do for relief?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:36 am
Location
Advertisement

दिशाशूल की दिशा में यात्रा करनी पड़े तो राहत के लिए क्या करें?

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 जनवरी 2025 2:59 PM (IST)
दिशाशूल की दिशा में यात्रा करनी पड़े तो राहत के लिए क्या करें?
मुंबई। ज्योतिष में यात्रा के दौरान दिशाशूल का विचार किया जाता है, जिसके अनुसार किस दिन, किस दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। लेकिन.... कोई भी व्यक्ति जब घर से बाहर निकलता है, तो उसकी दिशा तो एक ही रहती है, घर से दफ्तर की दिशा भी एक ही होती है।

इसी तरह यात्रा के दौरान भी कई बार दिशा बदलती है, मतलब....अनेक कदम दिशाशूल की दिशा में जाते ही हैं, आमतौर पर यात्रा में चन्द्रवास के साथ-साथ दिशाशूल भी देखा जाता है, जिस दिशा में दिशाशूल हो उस दिशा में यात्रा से बचना चाहिए। सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा की तरफ यात्रा से बचें, रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा से बचें, मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा की तरफ यात्रा से बचें, गुरुवार को दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें।
रविवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोष रात में प्रभावी नहीं होते हैं, सोमवार, मंगलवार और शनिवार को दोष दिन में प्रभावी नहीं होते हैं, बुधवार को दिशाशूल में यात्रा से बचें। रविवार को यदि पश्चिम दिशा में जाना जरूरी है तो पान या घी खाकर जाएं, सोमवार को दर्पण देख कर या दूध पीकर घर से यात्रा पर निकलें, मंगलवार को गुड़ खा कर यात्रा करें।बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करें, गुरुवार को दही या जीरा खा कर यात्रा करें, शुक्रवार को जौ खाकर या दही पीकर यात्रा करें, शनिवार को अदरक या उड़द खा कर यात्रा करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement