Gyan Sagar Medical College will be closed, students shift to other colleges Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 10:03 am
Location

ज्ञान सागर मेडिकल कॉलेज बंद, विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजो में शिफ्ट करेंगे

khaskhabar.com: शुक्रवार, 26 मई 2017 8:22 PM (IST)
ज्ञान सागर 
 मेडिकल कॉलेज बंद, विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजो में शिफ्ट करेंगे
मैनेजमेंट को कई बार मौके भी दिए गए पर आख़िर में सरकार को यह कड़वा फैसला लेना पड़ा। इस दौरान वाइस चांसलर ने कहा कि मेडीकल  कौंसल आफ इंडिया के फैसले पर वह सभी बच्चो को जिस भी केटेगरी में वह दाखिल हुए थे उसी केटेगरी में कॉन्सलिंग करके शिफ्ट करेंगे। इस पूरे मामले पर जो रोड मैप तैयार किया गया है वह हाईकोर्ट,एमसीआई, भारत सरकार ,डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया ओर नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया को दिया है। इसकी मंजूरी मिलते ही बच्चो को तभी शिफ्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा




2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement