New season of Dance Plus will show the future of dance: Remo DSouza-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:08 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2023 3:29 PM (IST)
डांस प्लस' का नया सीजन डांस के फ्यूचर को दिखाएगा : रेमो डिसूजा
मुंबई। फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा 'डांस प्लस' के नए सीजन की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रियलिटी शो डांस के फ्यूचर को प्रदर्शित करेगा। लोकप्रिय डांस रियलिटी शो डांस प्लस केवल डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। रेमो सुपर जज के रूप में वापसी करेंगे।


डांस प्लस के सीजन के बारे में बात करते हुए, रेमो डिसूजा ने कहा, डांस प्लस मेरे दूसरे घर जैसा है और मैं हर बार यहां वापस आकर खुश हूं। हर साल, शो में हमें जो टैलेंट मिलता है, वह अभूतपूर्व है और आज की जनरेशन में डांस आर्ट के लिए इस लेवल के प्यार और जुनून को देखकर मुझे गर्व होता है।

उन्होंने कहा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस नए सीजन में हम डांस के फ्यूचर को प्रदर्शित करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारत कल के डांस के रूप में जो कल्पना करता है, वही डांस प्लस आज प्रदर्शित करेगा।

डांस प्लस का नया सीजन जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement