Advertisement
IPL-10 : पंजाब के खिलाफ विजयी क्रम जारी रखना चाहेगा पुणे
पुणे भी इस संस्करण में नए कप्तान ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही है। उन्होंने पहले मैच में ही 54 गेंदों में 84 रनों की कप्तानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उसे अच्छी शुरुआत मिल चुकी है जिसे वह हर हाल में कायम रखना चाहेगी। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को एक अच्छा विकल्प दिया है।
उनके साथ एक और लेग स्पिनर एडम जाम्पा भी हैं जो पहले संस्करण में काफी कारगर साबित हुए थे। वहीं रजत भाटिया अपनी सटीक लाइन लैंथ से रनों पर अंकुश लगाने का माद्दा रखते हैं। पहले मैच में हालांकि टीम के दो तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और दीपक चहार ने जरूर निराश किया था। इस संस्करण में सबसे महंगे बिके इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की थी। डिंडा और चहार के विकल्प के रूप में पुणे के पास इश्वर पांडे, शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं।
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement