Advertisement
मध्य प्रदेश महिला लीग राज्य के इतिहास के लिए स्वर्णिम क्षण - ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अब मध्य प्रदेश की बेटियां मैदान में अपना हुनर दिखाएंगी। ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में एमपी महिला क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ मध्य प्रदेश के इतिहास का एक अनूठा और स्वर्णिम क्षण है।"
उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट महिला सशक्तीकरण का प्रतीक बनेगा और हमारी लड़कियों को आगे बढ़ने और चमकने का एक मंच प्रदान करेगा। निजी तौर पर, मुझे यह देखकर बहुत खुशी और गर्व होता है कि हमारे राज्य की बेटियां आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के माध्यम से देश भर में अपना नाम बना रही हैं।"
बुंदेलखंड बुल्स वीमिन और भोपाल वुल्व्स वीमिन के बीच खेले गए पहले मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा आने से पहले रोमांचक शुरुआत हुई। बुंदेलखंड बुल्स ने अपनी पारी में 109/8 रन बनाए, जिसमें प्रियंका कौशल ने चार विकेट चटकाए। जवाब में भोपाल वॉल्व्स ने 25/1 रन बनाए। लेकिन, इसी स्कोर पर बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा।
इस मैच को दोबारा खेला जाएगा। तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 20 जून को बुंदेलखंड बुल्स का मुकाबला चंबल घड़ियाल से होगा। इसके बाद 21 जून को चंबल घड़ियाल और भोपाल वुल्व्स के बीच मुकाबला होगा।
लीग का समापन 24 जून को फाइनल के साथ होगा।
लीग में बुंदेलखंड बुल्स, भोपाल वुल्व्स और चंबल घड़ियाल के रूप में तीन टीमें शामिल हैं। लीग का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने और राज्य भर में खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में काम करना है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
