IPL: players who considered their talents iron, Hope to awaken from them Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:29 am
Location
Advertisement

IPL में जिन खिलाडिय़ों की धार हुई पैनी, उनसे जगी उम्मीद

khaskhabar.com : सोमवार, 22 मई 2017 8:37 PM (IST)
IPL में जिन खिलाडिय़ों की धार हुई पैनी, उनसे जगी उम्मीद
इस संस्करण में इन खिलाडिय़ों ने साबित किया उन्होंने अपनी धार पैनी की है और वे खेल के प्रति पहले से ज्यादा परिपक्व हुए हैं। बुमराह पहले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अहमियत साबित कर चुके हैं। उन्हें डेथ ओवरों का विशेषज्ञ माना जाने लगा है। उनकी यह दक्षता संभवत: मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 2013 से लसिथ मलिंगा, मिशेल जॉनसन जैसे गेंदबाजों के साथ बिताए गए समय का नतीजा है। इस संस्करण में उन्होंने अपनी धार को और पैना किया है। वह भारत के अग्रणी तेज गेंदबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट हासिल किए। लेकिन अंतिम ओवरों में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी इस संस्करण में की है उससे पता चलता है कि उनमें परिपक्वता आई है।

ये भी पढ़ें - IPL-10 : अय्यर ने एक पारी में लगाए सर्वाधिक चौके, ये हैं टॉप-10

2/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement