IPL-10: RCB wins toss,elects to bat first Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 7:07 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

IPL-10: बेंगलोर पर पंजाब की 5.3 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत

khaskhabar.com: सोमवार, 10 अप्रैल 2017 11:25 PM (IST)
IPL-10: बेंगलोर पर पंजाब की 5.3 ओवर शेष रहते 8 विकेट से जीत
बैंग्लोर ने एक समय 15 ओवरों में चार विकेट पर मात्र 71 रन बनाए थे। इस बीच मंदीप सिंह (28) ने डिविलियर्स का साथ देने की भरपूर कोशिश की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन यह साझेदारी 5.63 के बेहद धीमे औसत से हुई। 16वें ओवर की समाप्ति तक 30 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे डिविलियर्स ने बल्ले का गियर बदला और छक्कों की झड़ी लगा दी। डिविलियर्स ने इसके बाद खेली गई 16 गेंदों में सात छक्के और एक चौके की मदद से 51 रन जोड़ डाले।


डिविलियर्स ने कुल 46 गेंदों का सामना किया और तीन चौके तथा नौ छक्के लगाकर नाबाद लौटे। डिविलियर्स के साथ स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया। पंजाब के लिए अक्षर पटेल बेहद किफायती साबित हुए। अक्षर ने चार ओवरों के अपने कोटे में मात्र 12 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। वरुण एरॉन को सर्वाधिक दो विकेट मिले। वरुण ने भी 5.25 के औसत से मात्र 21 रन दिए। बैंग्लोर का इस सत्र में यह तीसरा मैच था, जिसमें उसे दूसरी हार मिली है। अंकतालिका में बैंग्लोर छठे स्थान पर खिसक गई है।

कोहली चाहेंगे सुधार, ये हैं भारतीय कप्तानों के 10 सबसे खराब प्रदर्शन

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement