IPL-10 : Gambhir says, kkr revenges to sunrisers, winning credit to bowlers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 6:08 am
Location

गंभीर ने कहा, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता, इन्हें दिया श्रेय

khaskhabar.com: गुरुवार, 18 मई 2017 12:56 PM (IST)
गंभीर ने कहा, हैदराबाद से किया हिसाब चुकता, इन्हें दिया श्रेय
बेंगलुरु। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए मैच में कोलकाता ने हैदराबाद को सात विकेट से मात दी।


हालांकि, इस मैच के दौरान बारिश ने बाधा डाली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता के खिलाफ 129 रनों का लक्ष्य रखा। तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली बारिश के थमने के बाद कोलकाता को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। इन छह ओवरों में दो ओवर पावरप्ले के थे।

इस लक्ष्य को कोलकाता ने 5.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश किया। गंभीर ने कहा, जीत का श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने हमारे लिए राह तय की। हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ संवेदनशील होने की जरूरत है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement