IPL-10 : Delhi Daredevils coach Rahul Dravid tells the reasons of bad performance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:16 pm
Location
Advertisement

दिल्ली के कोच द्रविड ने बताई प्लेऑफ में नहीं पहुंचने की यह वजह

khaskhabar.com : सोमवार, 15 मई 2017 5:41 PM (IST)
दिल्ली के कोच द्रविड ने बताई प्लेऑफ में नहीं पहुंचने की यह वजह
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने में असफल रही दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर राहुल द्रविड़ का कहना है कि करीबी मैचों में मिली हार के कारण उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। दिल्ली पांचवें साल भी आईपीएल के प्लेऑफ में जगह हासिल करने से चूकी है।

हालांकि, इस सीजन की शुरुआत दिल्ली ने अच्छी की थी लेकिन पांच मैचों में मिली हार ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। द्रविड़ ने कहा, आपको इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में क्वालीफाई करने के लिए आठ मैचों में जीत की जरूरत होती है। पिछले साल हमने सात मैचों में जीत हासिल की थी और इस साल छह मैचों में।

मुझे लगता है कि करीबी मैचों में जीत हासिल न कर पाने के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टूर्नामेंट का आखिरी मैच हारने वाली दिल्ली के मेंटर ने कहा, अगर हम उन पांच या छह मैचों पर नजर दौड़ाएं, जिनमें हम आगे थे और जीत हासिल कर सकते थे, तो देखेंगे कि अनुभव की कमी के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। हम इससे सीख लेकर भविष्य में आगे बढ़ सकते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement