Husband of CWG medal-winning wrestler found dead in suspicious circumstances: Report-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 5:51 am
Location

राष्ट्रमंडल गेम्स की पदक विजेता पहलवान के पति की संदिग्ध हालत में मौत: रिपोर्ट

khaskhabar.com: रविवार, 28 अगस्त 2022 3:10 PM (IST)
राष्ट्रमंडल गेम्स की पदक विजेता पहलवान के पति की संदिग्ध हालत में मौत: रिपोर्ट
नई दिल्ली/रोहतक । बमिर्ंघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 की कांस्य पदक विजेता पहलवान पूजा सिहाग के पति शनिवार देर रात हरियाणा के रोहतक जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। इस बारे में डेली हंट डॉट इन डॉट में जानकारी दी गई। रिपोर्ट में रोहतक के पुलिस उपाधीक्षक महेश कुमार के हवाले से कहा गया है कि अजय नंदल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


मृतक के पिता ने अजय के दोस्त रवि पर ड्रग देने का आरोप लगाया है। डीएसपी के मुताबिक घटना महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के पास हुई।

हाल ही में, पूजा सिहाग ने बमिर्ंघम में राष्ट्रमंडल खेलों से 76 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक के साथ वापसी की थी, जहां उन्होंने आस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुइन को 11-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया था।

25 वर्षीय सिहाग 2021 में अल्माटी में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता और 2019 में एशियाई अंडर23 चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता भी हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement