Chris Gayle supporting team india for champions trophy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 18, 2025 8:09 pm
Location

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस देश का समर्थन कर रहे हैं क्रिस गेल

khaskhabar.com: सोमवार, 15 मई 2017 5:52 PM (IST)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस देश का समर्थन कर रहे हैं क्रिस गेल
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में कई बड़े नाम नाकाम हुए। उनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी शामिल हैं। गेल हालांकि, अपनी नाकामी को बहुत गंभीरता से नहीं लेते, क्योंकि उनका कहना है कि सफलता और नाकामी खेल का हिस्सा है।


अंतरराष्ट्रीय फैशन एवं लाइफ स्टाइल ब्रांड एटिट्यूड डॉट कॉम के ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसेडर बनाए जाने के बाद दुनिया के सबसे सफल टी20 बल्लेबाजों में से एक गेल ने अपने एटिट्यूड को लेकर खुलकर बातें की। उन्होंने कहा कि बेशक वे तथा उनकी टीम इस साल आईपीएल में जलवा नहीं दिखा सके, लेकिन वे आश्वस्त हैं कि उनकी टीम फिर से एकजुट होगी और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

गेल ने कहा, नाकामी और सफलता खेल का हिस्सा है। मैं इनसे नहीं घबराता। खेल और जिंदगी को लेकर मेरा एटिट्यूड कुछ अलग है। मुझे विश्वास है कि हम फिर से एकजुट होंगे और इस सीजन से सबक लेते हुए नए सिरे से खड़े होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement